JAMSHEDPUR
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के अंतर्गत देवनगर स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम में 400 आवास का निर्माण किया जाना है जिसमे अब तक 240 आवास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नवजीवन कुष्ठ आश्रम में हो रहे निर्माण कार्य का निरिक्षण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं टाउन प्लानिंग विशेषज्ञ दीपक मांझी के द्वारा किया गया, जिसमे मुख्य रूप से आश्रम में एक ब्लॉक के निर्माण के लिए वहा के स्थानीय लोगो द्वारा एक जर्जर गोडाउन को तोड़कर निर्माण कराने के लिये सहमति पत्र दिया गया, नोडल पधाधिकारी द्वारा आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित पधाधिकारी को दिया गया ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया अपनाते हुए आवास आवंटित कराया जा सके।निरिक्षण के दौरान जुस्को के इंजीनियर गण उपस्थित थे।
Comments are closed.