jamshedpur
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के टेल्को मंडल के द्वारा टेल्को थाना मे एक ज्ञापन दिया गया । विगत दिनों टेल्को क्षेत्र में चोरी की घटना बहुत बढ़ गई है,दिन दहाडे लोग जरुरी काम से घर सेबाहर जाते ही चोर ताक लगाकर बैठे रहते है,और कुछ घंटे मे ही चोरी कर निकल जा रहा है,इससे लोग काफी चिंतित है,लोगो मे असंतोष बढ़ रहा है, इसलिए भारतिय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा प्रशासन से खुफिया तंत्र को सक्रिय करने और पुलिस की गस्ती को बढा़ने का आग्रह किया गया है।जमशेदपुर पुर्वी के विधायक सरयु राय भी इस तरह कीवारदात को लेकर काफी चिंतित है,विगत दिनों टेल्को आए थे,और प्रशासन से इस चोरी,नशाखोरी,अड्डाबाजी पर लगाम लगाने और जरुरी एहतिहात बरतने को लेकर प्रशासन को निर्देश दिये थे,परंतु अभी तक लगाम नही लगा है।अतःआज पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, टेलको प्रभारी विकास गुप्ता,पुर्वी विधानसभा संयोयक अजय सिन्हा,टेल्को विधायक प्रतिनिधी अभय सिंह,युवा अध्यक्ष आयुष कुमार,आर बी सिंह,के के सिंह,पंकज कुमार,गौरव कुमार,सुधीर सिंह,विजय सिंह,रोहीत कुमार,अभिषेक,अमन,आदी लोगों ने टेल्को थाना में ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज किया।
Comments are closed.