JAMSHEDPUR -सूर्य मंदिर परिसर में एंट्री पर 5 रूपये शुल्क वसूलने पर भाजमो नेताओं ने स्थल पर पहुंचकर किया विरोध
सूर्य मंदिर परिसर में एंट्री पर 5 रूपये शुल्क वसूलने पर भाजमो नेताओं ने स्थल पर पहुंचकर किया विरोध. भाजमो जिलाअध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में मंदिर परिसर में व्यवसायिक गतिविधि संचालित नहीं होने देंगे.
JAMSHEDPUR
कुछ दिनों पूर्व सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में एंट्री पर आगंतुकों से अवैध तरीके से तथाकथित सूर्य मंदिर समिति बनाकर 5 रूपये शुल्क वसुला जा रहा था. भाजमो नेताओं ने सूर्य मंदिर परिसर में 5 रूपये शुल्क वसूले जाने पर विरोध किया था जिसके पश्चात इसे बंद कर दिया गया था और प्रशासन द्वारा इसपर रोक लगवा दि गई थी. लेकिन फिर से मंदिर परिसर में अवैध वसूली का धंधा शुरू हो गया. मंगलवार को भाजमो नेताओं को इसकी सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात भाजमो जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल ने सूर्य मंदिर परिसर पहुँचकर अवैध वसूली का जमकर विरोध किया और कहा की किसी भी सूरत में मंदिर परिसर में व्यवसायिक गतिविधि संचालित नहीं होने देंगे. भाजमो नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इसे फीर से शुरू किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, पी विजय राव, विजय नारायण सिंह, विनोदयादव, एम चंद्रशेखर राव, शंकर कर्माकर सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.