JAMSHEDPUR।
*श्री विघ्नहर्ता सेवा समिति की ओर से राहरगोड़ा पोस्ट ऑफिस के पास एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 195 मरीजों की जांच की गई ,जिसमें 34 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया ।*
*इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गौतम लाल (पूर्व सैनिक) , हेमंत खलखो ( पूर्व मुखिया), संजय मालाकार ( उपाध्यक्ष आजसू पार्टी), समाजसेवी राजू प्रसाद , राजू सामंता ,मानिक बर्दा (पूर्व सैनिक कारगिल ) तथा समाजसेवी सुनील आनंद मौजूद थे । शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर सुमन एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा जांच किया गया ।*
*कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भगत एवं स्वागत संस्था के महासचिव आशीष कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार साह ने किया* ।
*इस शिविर को सफल बनाने में रोहन सिंह , इंद्र , कनिष्ठ ,श्रीराम, कैलाश मंडल, तिलक , राजू लहरी , धर्मेंद्र , गुरमीत , सूरज, गोलू, मोहित, ऋतिक , शक्ति , संटू , रितेश, राहुल ,विक्की, अनूप अरुण, राजा, तुषार, दिनेश, अमर छोटू ,राज, साहिल, शिवम ,अभय, तुषार ,अविनाश, राजू शाह ,मिथिलेश ठाकुर, सूरज सिंह, शशि बास्के ,मुकेश ,नीरज शर्मा सहित सभी का योगदान रहा*।
Comments are closed.