JAMSHEDPUR-JNACकर्मियों के द्वारा साकची बस सटैंड के निकट सड़क पर ठेला, खोमचा लगाने वालों से रोजाना अवैध वसूली के खिलाफ भाजमो ने खोला मोर्चा

294

कर्मियों के द्वारा साकची बस सटैंड के निकट सड़क पर ठेला, खोमचा लगाने वालों से रोजाना अवैध वसूली के खिलाफ भाजमो ने खोला मोर्चा, सैकड़ों गरीब ठेले वालों ने भाजमो नेता अजय सिन्हा की अगुवाई किया जेएनएसी कार्यालय का घेराव

JAMSHEDPUR।

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मियों के द्वारा साकची बस सटैंड के पास सड़क पर रोजाना सैकड़ों सड़क किनारे ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वालों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है । यह सिलसिला लगभग 6 माह से जारी है । सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ठेले खोमचे वालों ने भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा की अगुवाई में जेएनएसी कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय के घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान ठेले खोमचे वालों ने जेएनएसी हाय हाय, भ्रष्टाचार बंद करो के नारे भी लगाए. ठेले वालों ने अपनी आब बीती सुनाते हुए बताया कि कोरोना काल के बाद बमुश्किल रोजाना 300-400 रूपये कमाकर अपनी आजीविका चलाते हैं उसमें जेएनएसी के कर्मी सरकारी पद का भय दिखाकर रोजाना 100 रूपए वसूल लेते हैं और पैसे नहीं देने पर दुकान को उखाड़ फेंकने की धमकी देते हैं जिससे मजबूरन उन्हे भुगतान करना पड़ता है.
भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने बताया की 6 माह पूर्व यह मामला प्रकाश में आया था की बिना टेंडर के इस तरह अवैध वसूली की जा रही है तब उन्होंने स्पष्ट रूप से जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को आपत्ति दर्ज कर अवैध वसूली पर अविलंब रोक लगाने की मांग की थी उसके बाद कछु दिनों तक यह गोरख धंधा बंद कर दिया गया था लेकिन एक माह बाद अवैध वसूली का यह धंधा पुनः शुरू हो गया । अनहोनें बताया की रोज कमाने खाने वाले गरीब गुर्बा ठेले वालों से 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जबरन वसूली की जाती है और इसके एवज में उन्हें एक रसीद दी जाती है जिसमें दो पहिया एवं चार पहिया के पार्किंग का शुल्क अंकित रहता है. श्री सिन्हा ने कहा की फर्जी तरीके से पार्किंग रसीद का इस्तेमाल अवैध वसूली के लिए खुल्लम-खुल्ला किया जा रहा है। भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से भेंट कर पार्किंग रसीद के सत्यापन की मांग की किंतु विशेष पदाधिकारी भाजमो नेताओं पर भड़क गए और अपनी कर्मियों के गुनाह को छुपाते हुए उल्टे भाजमो नेताओं पर आरोप लगाने लगे । भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने कहा की विशेष पदाधिकारी के रवैये से यह साफ हो गया कि जेएनएसी के आला अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह कारोबार फलफूल रहा है और गरीबों की खुन पसीने की कमाई को जेएनएसी के कर्मी दिन दहाड़े लूट रहे हैं । इस विषय पर जल्द भाजमो के द्वारा जिला उपायुक्त से मिलकर सारी स्तिथि स्पष्ट की जाएगी और भाजमो यह भी चेतावनी देती है की यदि इस गोरख धंधे के पीछे संलिपत लोगों पर कारवाई नही हुई तो भाजमो उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।
इस दौरान मुख्य रूप भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता, सितारामडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, विक्की यादव, प्रेम करण पांडेय, दुकानदार रविंद्र सिंह( प्रभु जी),अनिल यादब,संजय दत्तो,उत्तम कुमार, बबलू महतो, गिरधारी साहू,दिनेश कुमार,विजय सिंह,किशोर सिंह, रवि रादव.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More