जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाॅ ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, महामंत्री के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी आर पी एन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा सांसद, बंधु तिर्की विधायक, जलेश्वर महतो पूर्व मंत्री, शहजादा अनवर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के चेयरमैन धीरज प्रसाद साहू सांसद राज्यसभा के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला स्तर पर 250 स्थानों पर 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जयन्ती एवं लालबहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ ने सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष / वार्ड अध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण एवं वरीय नेतागण से आग्रह किया है कि गाँव, पंचायत/वार्ड, थाना क्षेत्रीय स्तर, प्रखण्ड स्तर पर मेगा रूप से 250 स्थान पर आयोजन करना है।
जयन्ती समारोह 2 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:00 के बीच कार्यक्रम करें, महापुरूष का फोटो जिला कार्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता या गणमान्य व्यक्ति का चयन किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय कांग्रेस नेता या पदाधिकारी होंगे, समारोह के आयोजक का चयन कर जिला कार्यालय को सूची प्रेषित किया जा चुका है।
उपरोक्त जयन्ती समारोह आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता के बीच स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के योगदान के महत्व को जीवंत किया जा सके। समाज एवं राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जाए।
कार्यकर्त्ताओं में 2 अक्टूबर के जयन्ती समारोह को लेकर काफी उत्साह है।
जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा कार्यकर्त्ताओं के समान में कार्यक्रम का किताब छपवाया जाएगा।
Comments are closed.