पूर्वी विधानसभा के मोहरदा, मुराकाटी, वास्तु विहार, संथाल बस्ती, कैलाश पथ, शिव पुरी सहित अन्य क्षेत्रों में लगा सोलार स्ट्रीट लाइट, विधायक प्रतिनिधि पी विजय राव ने क्षेत्र का जायजा लिया
JAMSHEDPUR
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से अनुशंसित 1563 सोलार स्ट्रीट लाइट अधिष्ठान का कार्य पुरे क्षेत्र में युद्धस्तर पर जारी है । विधायक प्रतिनिधि ( विद्युत विभाग ) श्री पी विजय राव क्षेत्र के इलाकों में सघनता से भ्रमण कर गली, मोहल्ला, चौक- चौराहों को चिन्हित कर स्वयं अपनी देखरेख में लाइट लगवा रहे हैं । शुक्रवार को श्री राव के नेतृत्व में भाजमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोहरदा, मुराकाटी,वास्तु विहार, संथाल बस्ती, साइंस सिटी, केलाश पथ, शिव पुरी सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर इलाकों में लगी लाइटो का जायजा लिया और नई लाइटों के अधिष्ठान के लिए स्थान को चिन्हित किया । पी विजय राव ने बताया की भाजमो नेता निरंतर क्षेत्र में लाइटो निरिक्षण कर रहे हैं एवं उनकी गुणवत्ता को भी जाँच किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र की जनता से भी सुझाव लिया जा रहा है। इस सर्वे में मुख्य रूप से भाजमो युवा जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, शंकर कर्मकांर, बिट्टू गोप, विशाल गोप आदि लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.