JAMSHEDPUR -सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ खड़ी रहेगी जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति – चंद्रनाथ बनर्जी
JAMSHEDPUR
शाम 7 बजे सबुज कल्याण संघ सोनारी मे जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति द्वारा सोनारी क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी।इस बैठक की अध्यक्षता चन्द्र नाथ बनर्जी ने किया मंच का संचालन दीपक यादव ने किया सेनारी क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एंव सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का कोशिश करते हुए इस वर्ष पूजा करने का निर्णय लिया।रौकी मैदान दुर्गा पूजा समिति ने अपना समस्या बताते हुए कहा कि सरकारी के द्वारा जारी गाइडलाइन के पहले ही बड़ी मूर्ती का निर्माण किया जा चुका है।इस लिए पुजा मे कोई परेशानी न हो इसके लिए केन्द्रीय समिति उनका सहयोग करें।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के सचिव अरूण सिंह ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ केन्द्रीय समिति के खड़ी है।सभी समस्याओं के समाधान के लिए ज़िला प्रशासन से मुलाकत कर बात कि जाएगी।आज की बैठक को संपन्न करने मे दिलजय बोस,दीपक यादव,सोमनाथ सिंह का योगदान रहा।
Comments are closed.