डीसी से मिला मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिनिधि मंडल
जमशेदपुर। कांड्रा के व्यवसाई पुत्र मनीष अग्रवाल के लापता होने के मामले के उद्भेदन को लेकर शुक्रवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का एक प्रतिनिधि मंडल सरायकेला जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से मिला और एसआईटी गठन करने की मांग करते हुए लड़के को जल्द से जल्द बरामद करने का दबाव बनाया।
उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा लापता मनीष अग्रवाल की तलाशी में एसआईटी गठन करने का भरोसा दिलाया और इस पर तुरंत करवाई करने का एसपी को निर्देश दिया। इससे पहले मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी मनीष के घर जाकर परिजनों से मिले और अभी तक कि वास्तु स्थिति की जानकारी ली। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल कांड्रां थाना जाकर पुलिस प्रशासन से भी मिला।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रांतीय निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल काबरा, वरीय उपाध्यक्ष अशोक भलोटिया, उपाध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय नरेश मोदी, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, प्रदीप चौधरी, पवन अग्रवाल, सरायकेला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष मनोज चौधरी, मुरारी लाल अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, बिमल अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.