PATNA -एनडीआरएफ तथा रेलवे द्वारा वृहद ‘मॉक ड्रिल’ अभ्यास

311

9वीं बटालियन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बिहटा, पटना तथा पूर्व मध्‍य रेलवे द्वारा रेल दुर्घटना के बाद किए जाने वाली राहत और बचाव कार्य का वृहद संयुक्त मॉक ड्रिल सोनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक, किया गया। ट्रेन दुर्घटना पर आधारित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार तथा राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना है।

रेल दुर्घटना के पश्चात रेलवे कंट्रोल रूम सोनपुर द्वारा 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ को सूचित किया गया और एनडीआरएफ टीम को भी राहत व बचाव कार्य के लिए बुलाया गया।
कुछ ही देर बाद 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ की एक खोज व बचाव टीम प्रथम चिकित्सा उपचारक, अत्याधुनिक उपकरणों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची। दुर्घटना स्थल का त्वरित मुआयना करने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने दुर्घटना स्थल के नजदीक दुर्घटना कमांड पोस्ट, आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर, मेडिकल प्राथमिक उपचार पोस्ट, प्लानिंग व लॉजिस्टिक अनुभाग, मीडिया सेंटर, कम्युनिकेशन सेंटर, वित्तीय व प्रशासनिक अनुभाग तथा अस्थाई शवगृह को स्थापित किया। इस क्रम में एनडीआरएफ की खोज व बचाव टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से घायलों तथा मृतकों को अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से निकालने का अभ्यास किया। घायल यात्रियों को दुर्घटना स्थल के नजदीक स्थापित मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक चिकित्सा उपचार देने का भी मॉक अभ्यास किया गया। इस रेलवे दुर्घटना के बाद राहत बचाव मॉक ड्रील में स्‍थानीय प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल, राज्‍य चिकित्‍सा सेवा, अग्नि शमन सेवा, स्‍काउट और गाइड के लोगो ने बढ-चढकर हिस्‍सा लिया और अपने कामों केा बखूबी अंजाम दिया।
रेलवे दुर्घटना पर आधारित यह मॉक ड्रील श्री पंकज कुमार सिन्हा एडीआरएम पूर्व मध्‍य रेलवे तथा श्री जयप्रकाश प्रसाद सिंह असिस्टेंट कमांडेंट 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के संयुक्त देखरेख में किया गया।
श्री विजय सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ ने बताया कि यह मॉक ड्रील इस वर्ष रेलवे डिवीजन सोनपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस तरह का यह अभ्‍यास संबंधित विभागों/संगठनो को अपनी कुशलता और तैयारी का जायजा लेने का भी मौका देता है और अभ्‍यास के दौरान सामने आई कमियों को पहचानकर समय रहते दूर किया जाता हैं ताकि इस प्रकार की दुर्घटना होने पर त्वरित करवाई कर जान माल के नुकसान को रोका जा सके अथवा कम से कम किया जा सके..।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More