पूर्वी सिंहभूम जिला में गुरुवार को शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र के 76 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया जाना है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सेंटर में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों मोड में टीकाकरण किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार का जोखिम रहेगा ऐसे में जरूरी है कि सभी योग्य लाभुक टीका लेते हुए खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें। cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक किया जा सकता है।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
Comments are closed.