JAMSHEDPUR – एक बार फिर MP विधूत वरण महतो ने दिखाई दरियादिली,सांसद स्वयं पहुँचे TMH एक जरूरतमंद का 56 हजार रू का बकाया राशि माफ करवाकर शव मुक्त कराया
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित डोमजूड़ी पंचायत के नकडासाई निवासी कृष्णा राय तबीयत ठीक नहीं होने के चलते परिजनों ने बेहतर ईलाज हेतु TMH में भर्ती कराया था । ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। ईलाज का बकाया 56 हजार रु की राशि भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण अस्पताल से परिजनों को शव नहीं मिल पा रहा था। इसकी सूचना परिजनों ने जमशेदपुर के सांसद श्बद्युत बरण महतो जी को दिया। श्री महतो ने संज्ञान लेते हुए वे अपने स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा को लेकर स्वयं TMH पहुँचे और अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर बकाया बिल 56 हजार रू का बिल माफ कराते हुए कृष्णा राय का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
इसके लिए मृतक के परिजनों ने सांसद को तहे दिल से धन्यवाद दिया
Comments are closed.