जमशेदपुर। जमशेदपुर रोटरी क्लब द्धारा मधुमेह को हराने के लिए चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर विश्व हृदय दिवस पर बुधवार को लौहनगरी के तीन स्थानों पर उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित कर 404 लोगों का परीक्षण किया गया। सोनारी संतोष मेडिकल, जेएपी सिदगोड़ा एवं मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच (ब्लड शुगर, बीपी, हाइट, वजन और बीएमआई परीक्षण) कर रोगियों और जनमानस को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात को लेकर स्वस्थ खान-पान व जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। हाई बीपी और हाई शुगर वाले लोगों की मदद के लिए भी वहां डॉक्टर मौजूद थे। चिकित्सकों ने कहा कि मधुमेह व उच्च रक्तचाप हृदय रोग के महत्वपूर्ण कारक है। दिल की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। चाहे वह बच्चे, नौजवान या बुजुर्ग ही क्यों नहीं हो। इस तरह की बीमारियों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। कामकाजी युवा व महिला को अपनी निष्क्रिय जीवन शैली, अत्यधिक तनाव, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ज्यादा धूम्रपान, मोटापा, वसायुक्त भोजन ग्रहण के कारण ही सबसे ज्यादा खतरा होता है। तीनों स्थानों पर विशेष जांच शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुमिता संतरा, अनिल पांडेय, डॉ. आर भारत, डॉ अनिल कुमार, अरुणा तनेजा, सुनीत कुमार, प्रबीर पटेल, डॉ. वीएसपी सिन्हा, सुखदेव सिंह का योगदान रहा।
Comments are closed.