JAMTARA-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बंद होने की समय अवधि बढ़ाकर रात 9:00 बजे तक की जाए: वीरेंद्र मंडल

147
AD POST

जामताड़ा:
जामताड़ा जिला व्यवसायिक संघ द्वारा गांधी मैदान के समीप बैठक रखी गई है बैठक का अध्यक्षता संघ के संरक्षक नवल किशोर सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे । बैठक में व्यवसायिक संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई, कई समस्याएं जिससे व्यवसाई वर्ग जूझ रहे हैं उसे रेखांकित किया गया। सबसे बड़ी समस्या दुकान बंद करने की समयावधि को लेकर देखी गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि त्यौहार का समय होने के कारण व्यापारियों को दुकान बंद करने की अवधि को बढ़ाई जानी चाहिए। अवधि को बढ़ाकर 8:00 बजे रात्रि के स्थान पर 9:00 बजे रात्रि तक की जानी चाहिए ।

AD POST

इस निमित्त एक ज्ञापन सरकार तक भेजे जाने का निर्णय लिया गया। विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति के कारण सबसे अधिक परेशानी व्यापारी वर्ग को हुआ है। लंबी अवधि तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण व्यापारी वर्ग को भारी आर्थिक क्षति हुआ है। चुकी महामारी का असर अब भी है जिसका असर अभी भी बाजारों में देखा जा सकता है। परंतु यह वक्त त्योहारों का है इसलिए व्यापारियों को दुकान खुला रखने का समयावधि पर सरकार को कुछ सहूलियत देना चाहिए। इसलिए संघ का यह निर्णय की उपायुक्त जामताड़ा के माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र सौंपी जाएगी। जिसमें दुकान खुला रखने का समय अवधि को 8:00 बजे रात्रि से बढ़ाकर 9:00 बजे रात्रि तक किया जाए एवं रविवार को भी दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह ही खुला रखने का मांग पत्र झारखंड सरकार को भेजी जाएगी। श्री मंडल ने कहा कि जिला व्यवसायिक संघ जामताड़ा जिला के व्यवसायियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है जो अति सराहनीय है। मंडल ने झारखंड सरकार से जामताड़ा जिला व्यवसाई संघ के इस मांग पर विचार करने का अनुरोध किया। संघ के संरक्षक नवल किशोर सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी व्यवसाई संघ के सदस्यों को चर्चा के भाग लेने के लिए एवं सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर राजेश चौधरी, श्रीमन्त मंडल, हाबूलाल शाहा, उज्जवल दुबे, विनोद जेटिया, संजय नारलोलिया, गुड्डू चौधरी, विजय चौधरी, विनय मिश्रा, दिनेश चौधरी, रजत कांति मित्रा, संतोष घोष के अलावे काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More