शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों वहीं ग्रामीण क्षेत्र के टीका केंद्रों में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा
————————–
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 26 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 105 टीका केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 3500 डोज कोविशील्ड व 300 डोज कोवैक्सीन सिर्फ वॉक इन मोड में दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र के अन्य सभी सेंटर वॉक इन व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से सन्चालित किये जायेंगे। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जाएगा। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सभी टीका केंद्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा। जिलेवासियों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर कोविड टीका अवश्य लें।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे से स्लॉट खोला जाएगा
Comments are closed.