JAMSHEDPUR -जुबली पार्क गेट खुलने की खुशी मे नागरिक सुविधा मंच की ओर से 51 किलो लड्डू का वितरण जुबली पार्क गेट के सामने किया

480
AD POST

JAMSHEDPUR

जुबली पार्क गेट खुलने की खुशी में आज नागरिक सुविधा मंच झारखंड की ओर से 51 किलो लड्डू का वितरण जुबली पार्क गेट के सामने किया गया। एक दूसरे को मुंह मीठा खिला कर आसपास के राहगीरों को लड्डू खिलाया गया।

एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने खुशियां बाँटी।
आज मौलिक अधिकार एवं संविधान की जीत के खुशी में भारी संख्या में नागरिक सुविधा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा इस लड़ाई की जीत का श्रेय जमशेदपुर की जनता को जाता है। जनता ने इसमें अपना मौन समर्थन देकर नागरिक सुविधा मंच के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया ।

यह श्रेय उन पत्रकार मित्रों को जाता है जिन्होंने अपनी लेखनी के बल पर इस आंदोलन को बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा की ।
यह श्रेय उनको जाता है जिन्होंने सकारात्मक सोच रख कर दलहित राजनीति से ऊपर उठकर इसका समर्थन किया।

अभय सिंह ने कहा जब सरकार तानाशाह बन जाती है तब आंदोलन ही एक सहारा होता है। भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी तानाशाह को रोकने के लिए संविधान में अपनी आवाज उठाने का मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का नागरिक सुविधा मंच ने सदुपयोग किया है

रक्षक ही भक्षक बन कर पूरे डेढ वर्ष तक जमशेदपुर की जनता को गुमराह करते रहे। जब उन्हें लगा कि अब यह मामला दबने वाला नहीं है तब स्वयं लोग उतर कर अपने से गेट खोलने के लिए मजबूर हो गए ।

पूरे 2 वर्ष में एक बार भी सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने ऑफिशियल बयान नहीं दिया कि आखिर क्यों बंद है ???

AD POST

जमशेदपुर की जनता को बेवकूफ बनाया जाता रहा कभी बयाँ आया की चिड़ियाघर के नाम पर नहीं खुलेगा ?? तो कभी बयान दिया की प्रदूषण के नाम पर नही खुलेगा ??

तो कभी आवाज ध्वनि के नाम पर नही खुलेगा ??

तो कभी जुबली पार्क के अंदर लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ होगा इस वजह से नहीं खुलेगा ??

लेकिन यानी कश्मीर से बदतर हालात जमशेदपुर के थे ??

इस तरह का बयान देकर बचकाना हरकत सरकार और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा हो रहा था जिसे एक सिरे से जमशेदपुर की जनता ने नकार दिया हमारी यह लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ थी , किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं।

चाहे वह सरकार में बैठा व्यक्ति हो ,चाहे कारपेट कंपनी के अधिकारी या प्रशासन के पदाधिकारी हो ,जब लोंग अपने अधिकारों का दुरुपयोग करेंगे तब हमें विवश होकर आंदोलन करेंगे।

आगामी 30 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को नागरिक सुविधा मंच एक बैठक करेगी।

आज के कार्यक्रम में लड्डू वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागरिक सुविधा मंच के संयोजक श्री शशि कुमार मिश्रा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर मिश्र, गंगा प्रसाद साहू, भाजपा नेता विकास सिंह, भाजपा जिला के मंत्री श्री पप्पू सिंह ,राहुल सिंह, राम नगीना यादव , राम कुमार , रविंद्र मिश्रा, हलधर नारायण साह, रवि शंकर तिवारी, गिरधारी सिंह, देवानंद झा, राजेश चंद्रवंशी, बबलू कुमार ,कमलेश सिंह, पवन सिंह, रॉकी सिंह, राम कुशवाहा, मनीष पांडे ,लल्लन चौहान, अमरेंद्र मल्लीक, किशोर ओझा, प्यारे लाल साहू ,अशोक सिंह, शेखर राव, विनोद रिकी, राजा अग्रवाल, बिट्टू सरदार, अनूप सिंह ,शैलेंद्र मिश्रा, सुबोध कुमार, विद्या शंकर गुप्ता, अंकित शुक्ला ,गुड्डू सिंह, राजीव मिश्रा, विजय कुमार, मनीष शर्मा, अनीशा सिन्हा, विवेक शर्मा, रविंद्र सिंह, रिंकू सरदार, मनोज दुबे ,हरेंद्र सिंह, बबलू सिंह, मंटू शर्मा ,अजय कुमार ,रवि सिंह, केशव सिंह, आरपी त्रिपाठी, नवजीवन शुक्ला ,हर्षित पटेल, प्रभाकर राव ,सरदार रंजीत सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More