JAMSHEDPUR-MGM अस्पताल के डाक्टर खुद को मारी गोली,गंभीर रूप से घायल
JAMSHEDPUR।
एमजीएम के डा. अमित के सिर में गोली लगी जिसके बाद गंभीर हालत में टीएमएच पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।दो महीना पहले ही उनकी शादी तय हुई थी।घटना एस टाईप में स्थित उनके आवास में घटी।आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या के प्रयास का है लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।अमित कुमार ज़मीन कारोबारी दिवंगत अरविंद सिंह के पुत्र बताए जा रहे हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित अपने परिवार के साथ एस टाईप में रहते हैं।घटना के कारणों के संबंध में जांच चल रही है।आदित्यपुर थाना प्रभारी टीएमएच में मौजूद हैं और सरायकेला एसपी भी जानकारी मिलते टीएमएच पहुंचे और जरूरी निर्देश दिए।अमित ने ये गोली अपने लाईसेंसी पिस्टल से मारी जिसे जब्त कर लिया गया
Comments are closed.