JAMSHEDPUR -इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने सरदार माधो सिंह मेमोरियल बालिका विद्यालय में इनर व्हील के अर्थ केयर प्रोजेक्ट के तहत E – waste par जागरूकता अभियान चलाया
JAMSHEDPUR
इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के द्वारा सरदार माधो सिंह मेमोरियल बालिका विद्यालय में इनर व्हील के अर्थ केयर प्रोजेक्ट के तहत E – waste par जागरूकता अभियान चलाया गया। इस विषय के वक्ता जुस्को से श्री ईश्वर राव जी थे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो ख़राब हों जाते है गीला कचरा सूखा कचरा को क्या और कैसे करना चाहिए… इससे हम पृथ्वी और वातावरण, जल की सुरक्षा कैसे कर सकते है ..समझाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता शाह एवं निवर्तमान अध्यक्ष नविता प्रसाद एवं स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कुमारी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा . क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मंजू रानी सिंह जुस्को से अपेक्षा एवं क्लब की सदस्यों में रेखा जयसवाल,इंदु भामरी स्कूल की शिक्षिकायें छात्राएं ने इस जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया ….. जागरूकता अभियान के साथ कुछ पौधे भी स्कूल प्रांगण के लिए दिए गए
Comments are closed.