सब सिखण को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ: जम्मुवाले
JAMSHEDPUR
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा, जुगसलाई में गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश दिवस धार्मिक आस्था के साथ जनसेवा करते हुए मनाया गया। रविवार को प्रबंधक कमिटी व सिख नौजवान सभा की जुगसलाई यूनिट के संयुक्त तत्वधान में आयोजित एक दिवसीय कीर्तन, कथा दीवान के अलावा जरूरतमंदों के स्वास्थ्य जांच भी की गयी।
इस बाबत जानकारी देते हुए सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव सह सिख नौजवान सभा, जुगसलाई के प्रधान जितेन्द्र सिंह शालू ने बताया कि दिन के कार्यक्रम में कीर्तन के अलावा 210 लोगो की नेत्र जांच की गई सतह। साथ ही साथ 223 लोगो के रक्तचाप की भी जाँच की गई। रोटरी क्लब, संजीव नेत्रालय व डॉ विजय मोहन ने स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया।
इससे पूर्व गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी गुरदीप सिंह निक्कू द्वारा कीर्तन गायन हुआ उपरांत जम्मू से आए हुए गुरविंदर सिंह जम्मुवाले ने गुरु ग्रंथ साहिब की कथा का प्रसाद संगत के बीच बांटा। प्रचारक गुरुविंदर सिंह जम्मुवाले ने कथा में कहा कि सभी सिखों को अकलपुरुख का आदेश है कि सिखों का एकमात्र गुरु, गुरु ग्रंथ साहिब जी ही हैं। इसलिए सिखों को किसी भ्रम में नही रहना चाहिये।
एकदिवसीय दीवान को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंह शालू के अलावा गुरजिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, रविंद्र सिंह, करनजोत सिंह, गगनदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रक्षपाल सिंह, गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से अमरजीत सिंह, प्रधान हरजीत गांधी और हरदीप सिंह आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.