JAMSHEDPUR-बन्ना गुप्ता भी करेंगे 27 सितंबर को भारत बंद का समर्थन
टेम्पो संघ, हो समाज व रामदास सोरेन ने पहले ही दे चुका है बंद को समर्थन
तानाशाही के विरुद्ध भारत बंद को सफल बनाएं: भगवान सिंह
JAMSHEDPUR
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व पश्चिम जमशेदपुर के विधायक बन्ना गुप्ता ने भी किसानों के पक्ष में 27 सितंबर को आहूत भारत बंद का समर्थन का आश्वासन दिया है। बन्ना गुप्ता ने किसान आंदोलन एकजुटता मंच के प्रतिनिधिमंडल को इस बात का आश्वासन शनिवार देर शाम को दिया जब भगवान सिंह की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल इनके कदमा स्थित कार्यालय में उनसे मिला और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जमशेदपुर के अध्य्क्ष विजय खां भी इस मौके पर मौजूद थे। उपरांत गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के प्रधान सह किसान नेता भगवान सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने बंद का समर्थन करते हुए इसके सफलता की कामना भी की है। मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार को हो समाज, टेम्पो चालक संघ व घाटशिला विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष रामदास सोरेन 27 सितंबर को किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन का आश्वासन दिया है।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह के अलावा जसवंत सिंह जस्सू, जसबीर सिंह, सुखवंत सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह व मनदीप सिंह शामिल थे।
Comments are closed.