BIG BREAKING : तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की मौत, दो की हालत गंभीर*, करमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
लातेहार : करमा डाल विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की मौत हो गई है.मृतकों की उम्र 10वर्ष से लेकर 20वर्ष तक के बीच की है। वहीं इस हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना बालूमाथ थानाक्षेत्र के बुकरू गांव की है. बताया जा रहा है कि करमा विसर्जन के दौरान डूबने से हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को लिया कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बारे में जानकारी मिली कि करमा के विसर्जन के लिए 7लड़कियां तालाब के पास ग ईं थीं।तालाब गहरा होने की वजह से वे उसमें डूब गईं।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने शोक जताया।
अर्जुन मुंडा ने कहा–“लातेहार (झारखंड)के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात लड़कियों की पानी में डूबने से मौत होने की हृदय विदारक खबर मिल रही है।सभी मृतकों उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है।मैं द्रवित मन से भगवान से उन पुण्यात्माओं की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।ॐ शांति।
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी दुखःद जताया
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लातेहार घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लातेहार में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की डूबने से हुई मौत की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में लापरवाही के दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी सहायता उपलब्ध कर करायी जाये। भगवान दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
Comments are closed.