JAMSHEDPUR-भाजमो मानगो मंडल के पदाधिकारियों ने एनएच 33 डिमना चौक से बालिगुमा पुल तक सड़क की जर्जर स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन किया
:भाजमो मानगो मंडल के पदाधिकारियों ने एनएच 33 डिमना चौक से बालिगुमा पुल तक सड़क की जर्जर स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन किया; भाजमो नेताओं ने चेतावनी दी की अविलंब सड़क मरम्मत कराया जाए नहीं तो कर देंगे हाईवे बंद
JAMSHEDPUR।
अपने खस्ताहाल स्थिति के लिए पुरे देश में चर्चित एनएच 33 की सड़क की स्तिथि पर भाजमो का आक्रोश फूटा । भाजमो मानगो मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को एनएच 33 मार्ग पर बने गड्ढे को लेकर बालिगुमा पुल के समीप प्रदर्शन किया । इस दरौन भाजमो नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे को देखकर निराशा व्यक्त की । सभी कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई हाय-हाय का नारे भी लगाए । भाजमो नेताओं ने कहा कि इस सड़क पर पारडीह कालीमंदिर से लेकर बालीगुमा तक यत्र तत्र गड्ढों का अंबार है । बिग बाजार के पास तो इतना बड़ा गड्ढा है कि यहां एनएच 33 तालाबनुमा दिखाई देता है।
एनएच 33 पर कालीमंदिर से डिमना चौक के बीच में इस कदर ऊबड़-खाबड़ है कि इस पर छोटे-बड़े डेढ़ सौ से ज्यादा गड्ढे हैं
इन गड्ढों की वजह से ये राष्ट्रीय राजमार्ग जानलेवा बन गया है। यहाँ रोजाना हादसे हो रहे हैं। एनएच 33 खून से लाल हो रही है और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है। यह सरासर एचएआइ की नाकामी का नतीजा है ।
उन्होंने कहा कि इस बदहाल सड़क को मरम्मत कराने के लिए उच्च स्तर पर बात किया जायेगा । ताकि जल्द से जल्द गड्ढेनुमा सड़क को मरम्मत कराया जा सके । सड़क पर वाहनों की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं बढ़ पाती । डिमना चौक से आगे बढ़ते ही गड्ढों से सामना होता है। यही नहीं, कहीं कहीं तो सड़क का फ्लैंक तक नहीं है। फ्लैंक की जगह गड्ढे हैं जिसकी वजह से यहां हादसे की आशंका हर वक्त बनी रहती है। इस मौके पर मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लु, चंदन सिंह, छोट्टू सिंह, संजय पांडेय, रमेश साह, जीतू पांडेय, सुजीत कुमार, विक्की श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.