सामाजिक सेवा संघ ने सिविल सर्जन से जांच कराने व कार्रवाई की मांग की
।।।।।।।।।।
जमशेदपुर : मेहरबाई हॉस्पिटल में आयुष्मान एवं लाल कार्ड धारियों से टेस्ट के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं. इसकी शिकायत शुक्रवार को सामाजिक सेवा संघ ने सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल से की. इस मामले में सिविल सर्जन ने मेहरबाई हॉस्पिटल से जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने की बात कही. सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि मेहरबाई कैंसर अस्पताल में कैंसर पीड़ितों से जांच के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले से सिविल सर्जन को अवगत कराया गया है. सिविल सर्जन ने अस्पताल से जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान एवं बीपीएल कार्डधारी गरीब होते हैं. ऐसे में वे पैसे कहां से भुगतान करेंगे. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबों के लिए ही है. जिसमें 5 लाख रुपया तक का इलाज पीड़ित करा सकते हैं. अगर गरीबों को पैसे देकर ही इलाज कराना है तो, केंद्र सरकार के द्वारा आयुषमान कार्ड के ढोंग को बंद किया जाय. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार, छोटे सरदार, कल्लू शर्मा, सोनू श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
Comments are closed.