JAMSHEDPUR
वीमेंस युनिवर्सिटी में यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन शुरू हो गया है। चांसलर पोर्टल पर आवेदन के बाद अस्थाई मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 26 अगस्त से वैरीफिकेशन किया जा रहा है। चयनित छात्राएँ सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल काॅपी और एक सेट स्वप्रमाणित फोटोकाॅपी के साथ बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज के कैंपस में आकर वैरीफिकेशन और नामांकन करा सकती हैं। वैरीफिकेशन का समय सुबह 10.30 से 01 बजे तक और 01.30 बजे से 04.30 तक रखा गया है। वैरीफिकेशन की अंतिम तिथि 04 सितम्बर है। फीस जमा करते हुए एडमिशन लेने की आखिरी तिथि 07 सितम्बर है।
वैरीफिकेशन के लिए जरूरी कागजात-
1. चांसलर पोर्टल पर जमा किये गये अप्लीकेशन फाॅर्म का प्रिंट
2. अप्लीकेशन फीस की रसीद का प्रिंट
3. मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मार्क्सशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
4. जाति प्रमाणपत्र (यदि इस कैटिगरी में आवेदन है तो)
5. आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
6. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
7. आधार कार्ड
Comments are closed.