JAMSHEDPUR
एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम बेरा द्वारा नरसिंहगढ़ बेहराटोला मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित हुए। सभा आयोजन का मुख्य उद्देश्य था गाँव की परिस्थितियों से रुबरु करवाना ।
ग्राम में लगभग 50 परिवार जीवन यापन करते हैं जो गरीबी रेखा मे अंतर्गत आते है परंतु दुर्भाग्य की बात भारत सरकार द्वारा चलाई गई सुविधा सबों को नहीं मिल पा रही है । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मात्र कुछ ही मकान बन पाए हैं परंतु वह भी अधूरा पड़ा है । पीने के पानी की व्यवस्था और भी बिचलत करने वाली है। पूरे ग्राम में मात्र एक ही साधन है पानी के लिए वह भी समयानुसार। इस तरह की तमाम असुविधा से
अवगत करवाया । कुणाल षाड़ंगी देर ना करते हुए ब्लॉक अधिकारी से संपर्क कर उन्हे भी सभा में उपस्थित होने का निवेदन किए ओर सूची उपलब्ध कराया। सूची के अंतर्गत जितने लाभुक का नाम आया है एक एक कर उन्हें अवगत कराया गया । शेष जितने भी बचे थे उनको आवेदन करने को कहा गया, जिससे अगले सुची मे नाम आए और आश्वासन दिया जो शेष समस्याएं हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर की जाएगी ।
इस मौके परमंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, महामंत्री संजीत भालुक, जिला मंत्री अजय शाह, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम बेरा, युवा मोर्चा मंत्री अरुण कुमार गिरी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
Comments are closed.