JAMSHEDPUR -बर्मामाइन्स ईस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर प्रांगण में यज्ञशाला निर्माण हेतु नीव भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया
जमशेदपुर बर्मामाइन्स ईस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर प्रांगण में यज्ञशाला निर्माण हेतु नीव भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं यजमान के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू शामिल हुवे
भूमि पूजन कार्यक्रम को ईस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर कमेटी के संयोजक एवं पुजारी कमल नारायण चौबे जी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा करके संपन्न कराया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे पंकज पांडे ,चंदन पांडे, बेबी देवी कांति देवी, उषा देवी ,पुष्पा देवी, सीमा देवी, पूनम शर्मा, फूला देवी, मनोरमा शर्मा, जानकी देवी ,शांति देवी, संतलाल पाठक,मनोज तांती, बबलू टुडु, पप्पू उपाध्याय, करण कालिंदी आदि उपस्थित थे
Comments are closed.