JAMSHEDPUR
जमशेदपुर क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग के तहत चलाए जा रहे हैं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के घटकों के पर विचार विमर्श के लिए आज विशेष पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गईl इस बैठक में बीआईटी मेसरा, रांची के डॉ जावेद इकबाल एवं डॉ नरेश कुमार तथा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड झारखंड से सत्य प्रकाश उपस्थित थे l
इस बैठक में चयनित योजनाओं की प्रगति पर विचार किया गया l बीआईटी मिश्रा जो कि इस प्रोग्राम के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के लिए परामर्शी संस्थान है के द्वारा सलाह दी गई कि इस प्रोग्राम के दौरान जिन भी उपकरणों का क्रय किया जाए उनका कार्बन फुटप्रिंट कम से कम हो lसाथ ही ही साथ प्रदूषण के स्रोतों का पता लगाने के लिए कैरिंग कैपेसिटी स्टडी एवं सोर्स अपॉइंटमेंट स्टडी प्रारंभ करने के लिए आवश्यक डाटा प्राप्त करने के लिए AAQMS प्राणाली की स्थापना की जाए lविशेष पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा AAQMS प्रणाली की स्थापना से संबंधित आरएफपी तैयार कर विभाग को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेज दी गई है lतकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इसके लिए निविदा आमंत्रित कर प्रणाली की स्थापना कर ली जाएगीl
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि द्वारा बतलाया गया कि वायु से डस्ट पार्टिकल कम करने के लिए वाटर स्प्रिंकलर का प्रयोग किया जाए जिसमें मिस्ट फॉगर की प्रणाली हो lविशेष पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर अनुसूचित समिति द्वारा दो वाटर स्प्रिंकलर का क्रय जेम पोर्टल के द्वारा किया जा रहा है एवं इसके लिए निविदा निकाल दी गई हैl
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों के द्वारा यह भी बताया गया कि जमशेदपुर क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने की आवश्यकता है lविशेष पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने के लिए निविदा निष्पादित कर ली गई हैl साथ ही साथ दूसरे चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने के लिए निविदा तैयार की जा रही हैl
समिति द्वारा निर्धारित किया गया कि योजनाओं के सतत निगरानी के लिए महीने में एक बार इसकी बैठक आयोजित की जाए I
Comments are closed.