JAMTARA -ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर आजसू जिला संयोजिका आभा आर्या ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जामताड़ा।
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान आजसू पार्टी की ओर से चलाया जा रहा है। सामाजिक न्याय यात्रा के तहत पिछड़े वर्गों के 27% आरक्षण के मुद्दे को लेकर गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आजसू जिला संयोजिका आभा आर्या ने जामताड़ा प्रखंड के बेना गांव, नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता पंचायत के पतरोडीह, चिरूडीह आदि ग्रामों में अभियान चलाया।
आभा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। लोगों को अभियान के संदर्भ में जानकारी दी और आंदोलन में सहभागिता देने की अपील की। उन्होंने बताया कि लोगों का भरपूर समर्थन मिला।
मौके पर आभा आर्य ने कहा कि अपने अधिकारों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है। इसके लिए एक स्मरण पत्र विभिन्न गांव से हस्ताक्षर करा कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है। मौके पर ग्रामीण महावीर मंडल, राजू राय, प्रदीप मंडल, सनाउल अंसारी, मिट्ठू अंसारी आदि शामिल थे।
Comments are closed.