RANCHI -चरणजीत जमशेदपुर और विकास बने सरायकेला के शहरी जिला अध्यक्ष

139

राँचीःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने जमशेदपुर से पत्रकार चरणजीत सिहं को पूर्वी सिहंभूम का और सरायकेला से विकास कुमार को सरायकेला-खरसंवा का शहरी जिला अध्यक्ष मनोनित किया है.वहीं प्रमोद सिंह को सरायकेला का शहरी जिला महासचिव और प्रतीक सिहं को पूर्वी सिहंभूम का जिला महासचिव बनाया है.
अध्यक्ष और महासचिव बनाने पर कोल्हान प्रमंडल कमेटी से अध्यक्ष बनाये गये कमलेश सिंह ने अपना सुझाव प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता को दिया था,जिसे आज स्वीकृत कर लिया गया है.
ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल,प्रदेश प्रवक्ता मो.सईद,प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी,सुनील पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा,प्रदेश सचिव राघव सिहं,अमित मिश्रा,सियाराम शरण सिहं,राजेश जैसूका,राँची प्रमंडल महासचिव दिनेश हजाम,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रविंद पांडेय,महासचिव अवधेश महतो,प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष कमलेश सिंह,महासचिव अजय महतो,संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो,दुमका शहरी जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत,राँची जिला अध्यक्ष पुष्कर महतो सहित कई सदस्यों ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी है.
प्रदेश कमिटी ने इन सभी के पदाधिकारी बनने से ऐसोसिएशन की जमशेदपुर और सरायकेला कमिटी में पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है.प्रदेश कमिटी के निर्देश पर कल शाम तक कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल और अध्यक्ष कमलेश सिंह तीनों जिला की कमिटी का विस्तार कर सूची जारी करने वाले हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More