उत्पादों की दी जानकारी, केंद्र भ्रमण की जताई इच्छा*
जमशेदपुर : झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राखाल चंद्र बेसरा (झाप्रसे) राजभवन में जाकर मिले. राष्ट्रीय हैंडलूम डे पर हुए इस मुलाकात पर श्री बेसरा ने खादी परिवार की ओर से महामहिम को एक अवकार्डो फल का पौधा व चांडिल उत्पाद केंद्र में पहली बार तैयार साड़ी तथा खादी के अन्य उत्पाद सम्मानस्वरूप भेंट कर उनका अभिवादन किया. मुलाकात के क्रम में राज्यपाल ने खादी उत्पादों पर रुचि दिखाते हुए इसकी प्रशंसा की.
श्री बेसरा ने उन्हें खादी बोर्ड की अबतक की यात्रा की विस्तृत जानकारी दी, जिसे उन्होंने काफी ध्यानपूर्वक सुने. सीईओ ने बताया कि नई दिल्ली, लखनऊ सहित कई शहरों में खादी एम्पोरियम हैं. झारखंड के कई जिलों में उत्पादन व प्रशिक्षण केंद्र संचालित होते है. समय समय पर खादी उत्पादों में छूट दी जाती है. मेले लगाकर छोटे छोटे व्यापारियों को मंच प्रदान किया जाता है. यह सब सुन राज्यपाल काफी प्रभावित हुए तथा श्री बेसरा से भविष्य में खादी केंद्र का भ्रमण करने की इच्छा जताई. इस मौके पर श्री बेसरा के साथ खादी जमशेदपुर (बिस्टुपुर) केंद्र के प्रबंधक विभूति राय भी मौजूद थे.
Comments are closed.