जामताड़ा।
धनबाद में छात्रों के साथ हुए मारपीट मामले में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद सोमवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के इंदिरा चौक पर विधायक का पुतला दहन किया। लाठीचार्ज मामले में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान पर एबीवीपी ने पहले पलटवार किया और माफी मांगने की बात कही थी। इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई और न माफी मांगी गई। आक्रोशित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के इंदिरा चौक पर विधायक डॉ इरफान अंसारी का पुतला दहन किया। बता दें कि रविवार को एबीवीपी के जिला संयोजक आकाश साव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि विधायक अपने बयान पर 24 घंटे के अंदर माफी मांगे। अन्यथा विद्यार्थी परिषद 25वें घंटे में उनका पुतला दहन करेगी।
Comments are closed.