जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल (महिला विभाग) द्धारा शनिवार की शाम को सावन का सिंधारा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। संस्था की महिला विभाग सचिव सुशीला खीरवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीशा सोडाणी ने गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए अंताक्षरी एवं हाउजी गेम का आयोजन हुआ।
अंताक्षरी कार्यक्रम में क्रमशः मेघा, दामिनी, बिजुरिया एवं रिमझिम 4 टीम शामिल हुई। प्रत्येक टीम में तीन-तीन महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें सरस्वती अग्रवाल, खुशबू गोयल, कविता मोदी, शिल्पी अग्रवाल, बिंदिया गढ़वाल, अर्चना गुप्ता, रिंकू खीरवाल, अनीता महर्षि, सिंपल रिंगसिया, लक्ष्मी शारडा, राखी सोडाणी, सोनी पोद्दार ने हिस्सा लिया। अंताक्षरी कार्यक्रम का सफल एंकरिंग उदय सूर्यवंशी ने किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। अन्य दोनों टीम को भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।
सिंधारा कार्यक्रम में सभी महिलाएं सोलह सिंगार करके सज धज कर आई थी। उनमें से राखी सोडानी को सावन क्वीन से नवाजा गया, जबकि विनीता नरेड़ी बनी उपविजेता। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सीमा अग्रवाल एवं कंचन खीरवाल समेत अंकिता लोधा, बीना खीरवाल, मधुलिका मोहनका, सरला गनेड़ीवाल, पुष्पा अग्रवाल, मधु सिंघानिया, मीनू चौधरी, सुशीला खीरवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
अंताक्षरी कार्यक्रम विजेता
विनर अप- बिजुरिया टीम की बिंदिया गढ़वाल, शिल्पी अग्रवाल अर्चना गुप्ता।
रनर अप– सरस्वती अग्रवाल, कविता मोदी, खुशबू गोयल की टीम रही।
सावन क्वीन– राखी सोडानी।
Comments are closed.