JAMSHEDPUR – इंटर्नशिप दिवस 2021 पर वीमेंस कॉलेज को मिली देश भर में 71वीं और राज्य में सर्वोच्च रैंकिंग; मिलेगा साढ़े छ: लाख का अनुदान
JAMSHEDPUR
भारत भर के 1530 से अधिक कॉलेजों में से इंटर्नशिप दिवस 2021 में वीमेंस कॉलेज को 71वीं रैंक हासिल हुई है। साथ ही जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज इंटर्नशाला के माध्यम से अधिकतम इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले देश के शीर्ष पांच कॉलेजों में भी शरीक हुआ है।कॉलेज को इंटर्नशाला अनुदान के लिए भी चुना गया है। इंटर्नशाला के युनिवर्सिटी रिलेशंस मैनेजर आशुतोष लोखंडे ने काॅलेज को ईमेल से सूचित किया है कि वीमेंस कॉलेज को अपने राज्य में सर्वोच्च रैंकिंग मिली है और इसके आधार पर यहाँ की दस छात्राओं को उनकी इच्छानुसार निःशुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग पचास से अधिक प्रमाणित औद्योगिक क्षेत्रों में दी जाएगी। फ्री इंटर्नशाला प्रशिक्षण के रूप में प्राप्त 6.5 लाख रुपयों के अनुदान से छात्राओं को बदलती मांग के अनुरूप आवश्यक उद्योग कौशल सीखने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने इसके लिए युद्ध स्तर पर पहल की थी।
Comments are closed.