JAMSHEDPUR।
मानगो डिमना रोड ग्रीन सिटी के डायमंड ब्लॉक में रहने वाले सुजीत कुमार के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर गहना सहित सारा सामान चोरी कर ले गए । सुजीत कुमार की तबीयत खराब है वह अपना इलाज सीएमसी वेल्लोर में करा रहे हैं डिमना बस्ती में सुजीत कुमार के मामा राम नरेश कुमार ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया, विकास सिंह मौके में पहुंचकर मामले की जानकारी उलीडीह थाना को दिया , विकास सिंह ने सुजीत कुमार से दूरभाष से बात किया सुजीत कुमार ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया है घर में पत्नी के सारे गहने रखें हुए थे साथ ही कुछ नगद रुपए जरूरी काम के लिए रखे गए थे। सुजीत अपने ससुर के साथ सीएमसी वेल्लोर में इलाज करवा रहे हैं, सुजीत की पत्नी मायके में है घर में ताला बंद था । मौके पर पहुंचे सुजीत के मामा राम नरेश कुमार एवं विकास सिंह ने देखा कि चोरों ने मुख्य दरवाजा की कुंडी को तोड़ दिया है एवं बेडरूम के दरवाजा के स्लाइडिंग बोल्ट को काटकर रूम के अंदर जाकर अलमीरा को तोड़कर सारा सामान लेकर चले गए हैं मौके में विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, मृत्युंजय सिंह बबलू, नागमणि सिंह ,सरिता सिंह, ने जाकर मामले को देखा। विकास सिंह ने बताया चोरी के मामले मानगों में बेहिसाब बढ़ गए है चोर बेलगाम हो गए हैं
Comments are closed.