प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Entertainment
वैजयंती मूवीज की नवीनतम प्रस्तुति प्रोडक्शन नंबर 7(अनाम) में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर साउथ स्टार दुलकर सलमान के साथ नज़र आएंगी। दुलकर सलमान मलयाली फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मलयाली सिनेमा की तरह उन्हें तमिल सिनेमा में भी काफी सफलता मिली। वर्ष 2015 में दालुकर रोमांटिक ड्रामा ‘चार्ली’ में दिखाई दिए, इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें केरला स्टेट फिल्म की ओर से बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाजा गया था। स्वपना सिनेमा के बैनर तले अस्वनी दत्त,हनु राघवपुडी, पी एस विनोद, विशाल चंद्रशेखर, सुनील बाबू टी, कोटागिरी वेंकटश्वर राव और शीतल शर्मा की इस रोमांटिक जॉइंट वेंचर में नायक को लेफ्टिनेंट राम के रूप में देखा जाएगा। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इस फिल्म में दुलकर सलमान की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है। मृणाल के जन्मदिन के अवसर पर, पिछले दिनों सीता के रूप में उनके चरित्र का परिचय देने के लिए एक झलक का अनावरण किया गया है।
Comments are closed.