JAMSHEDPUR – MP विद्युत वरण महतो जी के पहल पर मृतक बादल नायक के पार्थिव शरीर का उनके परिजन कल करेंगे अंतिम दर्शन!
विगत 17 दिन पहले बहरागोड़ा प्रखण्ड के साकरा पंचायत स्थित छनबाड़िया ( बनकाटी ) ग्राम निवासी श्री बादल नायक रोजगार के लिए मुंबई गए थे! मुंबई जाकर उन्होंने सेठ नरेश पिठारी के फार्महाउस में मजदूरी का काम मिला! फार्महाउस में चार दिन काम करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई! दिनांक 11 जुलाई को इलाज के लिए सेठ ने उन्हें नजदीकी साइन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया! इसी बीच बादल नायक कोमा में चले गए ! इलाज के दौरान हृदय गति रूकने से 25 जुलाई रात करीब नौ बजे उनकी मृत्यु हो गई!
एडमिशन के बाद सेठ कभी उनसे मिलने नहीं गया और ना ही उनकी तबीयत का हालचाल जानने की कोशिश किया! बादल के साथ काम करने वाला व्यक्ति ने फोन के माध्यम उनकी मृत्यु की खबर उनके परिजनों को दिया! मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों की रो रो कर बुरा हाल हो गया! मगर शव को लाने के लिए ना तो उनका कोई परिचित व्यक्ति गया और ना ही सेठ गया! बादल के परिजन भी मुंबई से शव लाने में पूरी तरह से अक्षम थे! बिलंब देखकर अस्पताल वालों ने बादल के शव को शितगृह में सुरक्षित रख दिया! इधर गाँव के सुजीत साव ने मानवता दिखाई और भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि से विगत कल सुबह संपर्क कर उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया! गौरव पुष्टि ने दिल्ली में संसदीय सत्र के लिए मौजूद सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी से दूरभाष पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी दी तथा बादल नायक के पार्थिव शरीर को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अनुरोध किया! सांसद महोदय ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी रात पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सुरज कुमार से सरकारी प्रक्रिया के तहत बादल नायक के शव को यथाशीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कहा ! सरकारी प्रक्रिया के लिए उपायुक्त महोदय को बादल नायक का परिचय पत्र तथा जरूरत पड़ने वाले सारे दस्तावेज सांसद महोदय के सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से उपलब्ध कराया गया! इसके पश्चात आज उपयुक्त सुरज कुमार ने उस क्षेत्र के उपायुक्त से बात कर सारी कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए कल हवाई मार्ग से शव को मुंबई से सीधा रांची और फिर रांची से बाइरोड़ उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयारी कर ली है! सरकारी नियमानुसार कल बादल नायक की पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा! इसकी जानकारी देने आज शाम को भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, युवा नेता चंदन सिट तथा सुजीत साव बादल नायक के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात किया! गौरव पुष्टि ने मोबाइल से सांसद महोदय का उनके परिजनों से बात कराई! सांसद महोदय उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने के लिए भरोसा दिलाया है!
इस महत्वपूर्ण नेक काम के लिए बादल नायक के परिजन तथा सुजीत साव ने सांसद विद्युत वरण महतो तथा उपायुक्त सुरज कुमार को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है!
Comments are closed.