JAMSHEDPUR -गालुडीह मंडल कार्यसमिति बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए कुणाल षाड़ंगी, कार्यकर्ताओं को दिए महत्वपूर्ण सांगठनिक मार्गदर्शन ।
JAMSHEDPUR
भारतीय जनता पार्टी जिला पूर्वी सिंहभूम गालुडीह मंडल का कार्यसमिति बैठक गालूडीह स्थित मारवाड़ी पयांचती धर्म शाला में मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया ।
मंडल अध्यक्ष श्री अमरदीप शर्मा ने स्वागत भाषण के पश्चात विषय प्रवेश कराया।
कार्यक्रम प्रभारी श्री हाराधन सिंह ने सांगठनिक बातें रखी। संगठन को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा किए! कई ऐसे विषयों पर भी चर्चा किए जैसे पंचायत चुनाव आदि बातों पर प्रकाश डाले।
पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुणाल षाडंगी ने कहा, राज्य में विकास कार्य ठप है। रोजगार के लिए युवा कर रहा पलायन। ट्रांसफर पोस्टिंग, उद्योग का रूप ले रहे हैं। राज्य में जल्दी पंचायत चुनाव होने को है। सभी को मुखिया से लेकर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य से वार्ड सदस्य के पदों में भागीदारी सुनिश्चित करके सफलता हासिल करना है ।
कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडल कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपेश शर्मा, महामंत्री हराधन सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किए।
कार्यकर्ताओं को कई मुख्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन किए।
बैठक में मंडल महामंत्री विश्वजीत पण्डा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गोपाल पटनायक, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हीरालाल महतो, मुचीराम गिरि, चन्दन गिरि, राजेश साह सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए ।
Comments are closed.