JAMSHEDPUR -गोलपहाड़ी मंदिर में 24 घन्टों का अखंड कीर्तन का समापन, हज़ारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
जमशेदपुर के परसुडीह अंतर्गत प्रसिद्ध माँ गोलपहाड़ी मंदिर के पावन स्थल पर 24 घन्टों के अखंड कीर्तन का सोमवार को समापन हुआ। पवित्र श्रावण माह के उपलक्ष्य में तथा कोरोना पर विजय एवं विश्व शांति के संकल्प के साथ रविवार से लगातार अखंड कीर्तन आयोजित थी। सोमवार को यज्ञ एवं महाप्रसाद के साथ ही अखंड कीर्तन का विधिवत समापन हुआ। समापन के दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किये। समापन से पूर्व पूर्णाहुति में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सम्मिलित हुए। उन्होंने पूजा कर गोलपहाड़ी माता से आशीष लिया और लोकशांति हेतु प्रार्थना किया। मौके पर विशेष रूप से संदीप शर्मा, कल्लू प्रसाद, नवजोत सिंह, रवि तिवारी, रेशम सिंह, अभिषेक सिंह एवं रामायण मंडली के दूधनाथ सिंह जितेंद्र यादव इत्यादि मौजूद रहें।
Comments are closed.