JAHANABAD – चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को जहानाबाद में मिला व्यापक समर्थन।

357

जहानाबाद चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को जहानाबाद में व्यापक समर्थन मिला। जहानाबाद की सीमा सेवनन के पास सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं घोड़ सवारों ने आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जहानाबाद विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी डॉ. इंदू कश्यप ने चांदी का मुकुट देकर चिराग पासवान का स्वागत किया। आशीर्वाद यात्रा के दौरान दो दर्जन से अधिक गांव में चिराग पासवान का लोगों ने व्यापक स्वागत किया। जिले में व्यापक जनसमर्थन देख चिराग पासवान उत्साहित दिखे। आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान रविवार को जहानाबाद पहुचें। उन्हें जहानाबाद की सीमा सेवनन में सैकड़ों चार पहिया वाहन, मोटरसायकिल एवं बैंड बाजा से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ इंदु कश्यप के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कड़ोना, कनौदी में भी भव्य स्वागत हुआ इसके बाद काको मोड़ पर दर्जनों घोड़ा के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ, उनके स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार एवं पोस्टर बैनर से जहानाबाद पटा हुआ दिखाई दिया। ऊंटा मोड़ पर मानो ऐसा लग रहा था कि जहानाबाद शहर रोड पर उमड़ पड़ा है। फिदा हुसैन रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने तथा इसके बाद लोजपा सुप्रीमो राज डेंटल अस्पताल में स्व राम विलास पासवान के तैल चित्र पर तथा अम्बेडकर चौक पर डॉ भीम राव अम्बेडकर तथा स्वामी सहजानन्द संग्रहालय में किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। इधर से लौटने के क्रम में अरवल मोड़ पर महिलाओं की बड़ी संख्या ने उनका भव्य स्वागत किया तथा डॉ इंदु कश्यप के द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद शहीद लव कुश चौक, बभना मोड़, सिकरिया, गोडीहा, कसई, कसवां, नेहालपुर, सरता, नोआवां, में जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रतनी प्रखंड के शकुराबाद में चिराग पासवान के सम्मान में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया उसके बाद बसंतपुर शिव मंदिर में वृक्ष मित्र संस्था के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में रुद्राक्ष सहित अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वृक्ष मित्र संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के सुनील एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। इसके बाद श्री चिराग पासवान के द्वारा अपने काफिले के साथ हाल ही में शहीद हुए ग्राम आईरा के लवकुश शर्मा के पत्नी एवं उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्वित हूँ कि मुझे वीर शहीद की जन्म भूमि को दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बीच उन्हें नारायणपुर, धर्मपुर, ऊँचटा, रतनी, फ़ौलादपुर के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद चिराग पासवान का काफिला चिकसोहरा गांव में कोरोना से पीडि़त दीपू पासवान सहित तीन भाइयों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस भव्य स्वागत से अभिभूत चिराग पासवान ने कहा कि जहानाबाद की जनता का अपार समर्थन मेरे साथ है। इस अवसर पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रधान महासचिव संजय पासवान, पूर्व प्रधान सचिव शाहनवाज कैफी, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, राजेश भट्ट, छात्र लोजपा के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष संजीव सरदार, सवितानंद शर्मा, कुंदन कुमार, पिंटू कुशवाहा, सनी चौहान, शशांक कुमार, वीरेंद्र सिंह एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More