JAMSHEDPUR पढ़ाई ना हो अवरुद्ध, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा को सौंपा स्मार्टफोन
JAMSHEDPUR
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार कोरोनाकाल से ही लगातार जनसेवा में प्रतिबद्धता से जुटे हैं। इसके अलावे कोविड से प्रभावित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके निमित्त भी लगातार प्रयास जारी है। रविवार शाम को भाजपा नेता दिनेश कुमार ने लक्ष्मीनगर निवासी एक छात्रा को स्मार्टफोन सौंपकर उनकी बाधित पढ़ाई को पुनः प्रारंभ करने में अत्यावश्यक सहयोग सुनिश्चित किया। छात्रा नीति कुमारी एबीएम कॉलेज की छात्रा है। परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत कमज़ोर होने के कारण छात्रा स्मार्टफोन से वंचित थी। भाजपा गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पिछले दिनों इस आशय में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का ध्यानाकर्षित करते हुए सहयोग का निवेदन किया था। रविवार शाम भाजपा नेता दिनेश कुमार सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेताओं ने लक्ष्मीनगर स्थित छात्रा के घर पहुँचकर स्मार्टफोन सुपुर्द किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। मौके पर ही भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह ने छात्रा को मोबाइल हेतु सिम ख़रीदने और डेटा रिचार्ज करने के लिए पैसे भी दिये। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने छात्रों की निर्बाध शिक्षा सुलभ कराने निमित्त अपने संकल्प को दुहराया और समाज के सामर्थ्यवान लोगों से अनुरोध किया कि कोविड महामारी से प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आयें। मौके पर छात्रा के पिता अशोक ठाकुर के अलावे भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक झा, कमलेश सिंह, जीतेन्द्र कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, रिशु कुमार वरिष्ठ नागरिक मुंद्रिका सिंह,मनोज श्रीवास्तब, राजीव सिंह सहित अन्य मौजूद रहें
Comments are closed.