JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान भाजमो बिरसानगर मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नें जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की उपस्थिति में बिरसानगर जोन नंबर 6 ज्ञानदीप स्कूल केंद्र पहुँचे और केंद्र में कोविड टीकाकरण का जायजा लिया और वहाँ टीका लेने आए लोगों से संवाद कर कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने, सोशियल डिसटेनसिंग का पालन करने और नियमित हाथों को सैनिताइज करने का आग्रह किया । केंद्र में प्रथम एवं दूसरा डोज मिलाकर वाक-इन मोड के तहत 300 लोगों को टीका दिया गया | भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव नें कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोगों को वैक्सीन को दोनों डोज ससमय ले लेनी चाहिए ।
इस अभियान में मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, एम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, प्रकाश कोया, श्याम राव, प्रेम रंजन घोष, राघवेंद्र मिश्रा, राजन कूजूर, विजय पंडित के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.