DEVGHAR -अनुमंडल अस्पताल मधुपुर का औचक निरीक्षण कर उपायुक्त ने सुविधाओं व व्यस्थाओं को दुरूस्त करने का दिया निर्देश….

219
AD POST

DEVGHAR
जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए आज दिनांक 24.07.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  मंजूनाथ भजंत्री ने अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर का रात्रि में 10:30 बजे के बाद औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल अस्पताल मधुपुर का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों, दवाई की उपलब्धता, स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति के अलावा कोविड केयर सेंटर साथ कोविड संक्रमित मरीजों हेतु बेड की उपलब्धता व पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

■ कोविड वैक्सिन को लेकर किसी तरह की अफवाहें पर न दे ध्यान:- उपायुक्त….
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अनुमंडल अस्पताल में कोविड वैक्सीनशन को लेकर किए जा रहें कार्यो व गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही कोविड वैक्सिन देने की व्यवस्थाओं के अलावा प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बात चीत करते हुए उपायुक्त ने वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

AD POST

■ उपायुक्त ने लोगों से कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन का किया आग्रह….
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी, साफ-सफाई का हर हाल में पालन करे। उपायुक्त ने आगे कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कोविड वैक्सिन का भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी से मेरा आग्रह होगा की बिना डरे कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें।

■स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह व कोविड नियमो का शत प्रतिशत अनुपालन कराना करें सुनिश्चित:- उपायुक्त….
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मधुपुर थाना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शत प्रतिशत नियमों का अनुपालन व मास्क अर्थदंड अभियान चलाने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दिया। साथ ही उपायुक्त ने पुलिस के जवानों से बातचीत कर कोविड सुरक्षा नियमों के पालन व कोविड वैक्सीनशन का टीका के प्रति करते हुए अपनी सुरक्षा के साथ दुसरो को जागरूक और सतर्क करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री सौरव भुवानिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधुपुर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More