जमशेदपुर।
एक बार फिर पुलिस को सुरक्षा को घत्त्ता बताते हुए अपराधियो ने दिन दहाड़े साकची के V2 बाजार के पास एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। युवक की पहचान मानगो के टीचर कॉलोनी के पास रहने वाले प्रभाकर कुमार के रुप में की गई है
।वही गोली मार कर भाग रहे युवक को स्थानिय लोगो के प्रय़ास से पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस उससे थाना में ले जाकर पुछताछ कर रही है।वही अन्य अपराधी भागने मे सफल रहे। पकड़ा गया युवक का नाम राहुल यादव है। वही घटना के अंजाम देने के समय उसके साथ तीन चार और अपराधी थे।वही घटना के अंजाम देने के बाद अपराधियो का देशी कट्टा सड़क पर गिर गया है। जिसे पुलिस मे जब्त कर ली है।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि मृतक प्रभाकर को अपराधियो के द्रारा काफी दुर से पिछा किया जा रहा था। साकची के V2 मॉल के पास उसे गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद युवक को स्थानिय लोगो उठाकर एम जी एम अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
Comments are closed.