JAMSHEDPUR -माप-तौल विभाग की मनमानी से परेशान दुकानदार करेंगें आंदोलन युवा कांग्रेस ने डीसी को मांग पत्र सौंपकर की कार्यवाई करने की मांग

308
AD POST

जमशेदपुर। विधिक माप-विज्ञान नियंत्रक के कार्यालय टेल्को जमशेदपुर द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने एवं पावती पत्र तुरंत नहीं दिये जाने और मांगे जाने पर टालमटोल करने के कारण दुकानदारों को कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल लॉकडाउन कि वजह से कई दुकानदार अपने तराजू का रिनुयल नहीं करा पाएं।

 इस वर्ष जब वे दोनों वर्ष का रिनुयल शुल्क जमा करवाने गए तो उनसे एकाएक 5000 रुपए कि मांग कि गई (जो 2019 तक 1250/- रुपए वार्षिक जमा कर रहे थे), जिसे कई लोगों ने जमा भी कर दिये किन्तु उन्हे पावती रसीद नहीं दिया गया हैं।
इस संबंध में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्धारा प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाई करते हुए वसूली गई राशि को वापस करवाने एवं व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दिये गये सुझाव को लागू करने की मांग की हैं, ताकि भष्ट्राचार पर अंकुश लगे और सरकार के राजस्व मे भी इजाफा होगा
AD POST
। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस द्धारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही गयी हैं। उपायुक्त को दिये गये मांग पत्र में कहा गया हैं कि विभाग द्वारा ऐसा किया जाना पहली बार नहीं है अपितु इस तरह के भष्ट्राचार के मामले आम हैं। प्रायः वसूली के डर से और जानकारी के अभाव में कई दुकानदारों ने अबतक अपने तारजू का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और कुछ लोगों ने करवाया भी है तो दोबारा वसूली के डर से विभाग के कार्यालय तक जाना नहीं चाहते।
 इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक नये तुले तराजू के ख़रीदारी के समय एक वर्ष का रजिस्ट्रेशन तराजू विक्रेता द्वारा कर के दिया जाना चाहिए। विभाग मे एक तालिका लगा होना चाहिए ,जिस पर यह स्पष्ट लिखा हो कि कितने भार के लिए कितना शुल्क देय होगा एवं समय पर नहीं अदा करने पर विलंब शुल्क किस आधार पर कितना देय होगा। शुल्क देने कि सुविधा ऑनलाइन होनी चाहिए ,ताकि शुल्क का भुगतान कहीं से भी किया जा सके। समय-समय पर तराजू का जांच विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जांच अभियान चला कर किया जाना चाहिए।

मौके पर रंजीत गुप्ता, त्रिवेणी प्रसाद, नरेश महतो, महावीर साव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रमेश गुप्ता, विवेक प्रसाद, सुरेश साव एवं आकाश साहू आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More