MADHUBANI -RJD के प्रदर्शन के दौरान बैल भड़कने से बैल गाड़ी पर से विधायक सहित नेता गिरे. आधा घंटा तक मची रही अफरा तफरी.

0 299
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: मँहगाई को लेकर RJD द्वारा किये जा रहे राज्यस्तरीय प्रदर्शन के दौरान बैल भड़कने से बैल गाड़ी पर से विधायक सहित नेता गिरे. घटना के बाद घटनास्थल पर करीब आधा घँटा तक अफरा-तफरी मची रही.

RJD विधायक भरत मंडल सहित कई नेता गिरे

AD POST

मधुबनी जिला मुख्यालय में सोमवार को RJD के विधायक, नेता व कार्यकर्ता बैल गाड़ी पर चढ़कर प्रदर्शन के लिए जैसे ही रवाना हुए. उनके रवाना होते ही एक बैल गाड़ी का दोनों जोड़ी बैल बुरी तरह भड़क गया. जिसके बाद लौकहा के RJD विधायक भरत मंडल सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता धराम धराम गिर पड़े. घटना उस बैल गाड़ी पर ज्यादा आदमी सवार होने के कारण घटी. घटना मधुबनी के स्टेशन चौक की है, घटना के बाद करीब आधा घँटा तक अफरा-तफरी मची रही. इस दौरान कई नेता सहित कई राहगीरों को चोटें भी आई. किसी तरह बैल को काबू कर उस बैलगाड़ी को प्रदर्शन से अलग कर स्थिति पर काबू पाया गया.

घटना के बाद कई नेता डरके बैलगाड़ी से उतर कर पैदल ही चलने लगे

घटना के बाद दूसरे बैल गाड़ी पर सवार RJD विधायक समीर महासेठ एवं पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित कई नेता डरके मारे बैलगाड़ी से उतर कर पैदल ही प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुँचे. जहाँ मूल्यबृद्धि को लेकर मोदी व नीतीश सरकार की उन्होंने जमकर आलोचना की. आलोचना करते हुए मधुबनी के विधायक समीर महासेठ ने पैट्रोल, डीज़ल और गैस का कीमत नही बढ़े इसके लिये जनता को सड़क पर आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यसरकार द्वारा मूल्यबृद्धि वापस लेने तक हमारा सड़क पर आंदोलन जारी रहेगा और इसमें पूरा महागठबंधन साथ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:40