सरायकेला -महंगाई रोकने में मोदी सरकार फेल जनता कर रही त्राहिमाम : अवधेश सिंह
सरायकेला ज़िला अंतर्गत आदित्यपुर इंटक कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली जिसमे कहा गया कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है मोदी सरकार सत्ता पाने के लिए पेट्रोल डीजल के दाम कम करने का वादा करते थे आज महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल के दाम उस समय कांग्रेस के सरकार से आज काफी अधिक बढ़ गया है लगातार बढ़ते जा रहे यही हाल रहा तो गरीब और अधिक गरीब होते जाएंगे महंगाई के विरोध में प्रदर्शन s-type चौक से आकाशवाणी चौक तक इंटेक्स कांग्रेस नेता अवधेश सिंह की अगुवाई में चक्का जाम किया गया और मोदी सरकार के पुतला दहन किया गया अवधेश सिंह ने कहा कि लोग आज महंगाई से त्रस्त है पेट्रोल-डीजल सीधे जनता से जुड़े उत्पाद है इस पर इतना अधिक टैक्स केंद्र सरकार को नहीं लेना चाहिए अगर जल्दी दाम कम नहीं हुए तो इसका खामियां आने वाले चुनाव में मोदी सरकार देखेग भाजपा की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है वही गरीबों के बारे में नहीं सोचते गरीबों की मदद के लिए सामने नहीं आते आने वाले दिनों में प्रदर्शन और अधिक उग्र होगी जनता को मोदी सरकार की सच्चाई बताई जाएगी इस अवसर पर इंटक़ कांग्रेस नेता अवधेश सिंह इंटक़ नेता शैलेश पांडे इंटक नेता कौशल कुमार पंकज सिंह राजा सिंह राजपूत राहुल रॉय सौरव शर्मा मनजीत कुमार तेजो महालय रामरायपुर टी इमरान खान रितेश पासवान कई इंटक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे
Comments are closed.