PATNA
बाढ़ आपदा के मद्देनजर वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ की 12 टीमें बिहार राज्य के विभिन्न जिलों मैं जिसमें कि पूर्वी चम्पारण और पटना जिले में 02 टीमें, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, किशनगंज,अररिया,कटिहार, गोपालगंज,सुपौल,और मुजफ्फरपुर मे तैनात है जहॉ सभी कमांडर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर एरिया रैकी कर रहे हैं एवं जरूरत मंदो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । इस दौरान 9 वीं एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अब तक बिहार राज्य में बाढ प्रभावित इलाकों से कुल 165 लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया गया है तथा आपदा में फंसे 31 लोगों की जान बचाई गई है।
इसके अलावा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण कार्य क्रम भी चला रहे हैं इसी क्रम में 9 वीं एनडीआरएफ बिहटा, पटना की एक टीम निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में जो पुर्वी चंपारण में तैनात हैं के द्वारा होमगार्ड के 15 लोगों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । जिसमे प्रतिभागी होमगार्ड्स के जवानों को बाढ बचाव तकनीक के साथ साथ मोटर बोट चलाने का प्रशिक्षण डेमो तथा अभ्यास के माध्यम से दिया जा रहा है।
9वी वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि वर्तमान मे बाढ की तैयारियों के साथ साथ हमारे बचाव कर्मी आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संभावित खतरों को देखते हुए आपदा प्रबंधन विषय पर अलग अलग जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही हैं ।जिसमे पहले ही जिला दरभंगाा में भी होमगार्ड के जवानो को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं ।
Comments are closed.