JAMSHEDPUR
सांसद विद्युत वरण महतो ने पोटका प्रखंड के हाता के टाटा रोड मे सांसद संपर्क कार्यालय का उदघाटन बुधवार को विधिवत रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार उपस्थित थी. इस दौरान सांसद श्री महतो ने भाजपा को वरीष्ठ नेताओं को शॉल देकर सम्मानित किया. सांसद श्री महतो ने कहा कि हाता का यह सांसद सपर्क कार्यालय जनता और सांसद के बीच एक कड़ी का काम करेगी. बहुत सारे लोग उनसे मिलने जमशेदपुर नहीं जा पाते है, लेकिन अब वह अपनी समस्या उनके संपर्क कार्यालय मे भी रख सकेंगे. यहां प्रतिदिन उनके कार्यकर्ता बैठेंगे, जो लोगों की समस्याओं को सुनने के पश्चात उन तक पहुंचायेंगे. वह भी बीच-बीच मे कार्यालय मे बैठेंगे और लोगों से सीधा संवाद करेंगे, इसके पूर्व सभी को सूचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मे भाजपा सरकार के कार्याकाल मे विकास की जो गति पकड़ी थी, वह अब पुरी तरह से थम गया है. बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. पहले ट्रांसफरमर खराब होने से 24 घंटा मे बदल दिया जाता था, जबकि अब सप्ताह दिन मे भी नहीं बदला जा रहा है. सड़क निर्माण का काम बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य मे भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास के प्रति गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौच एक देश, एक निशान और एक विधान की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे वह काम कर दिखाया, जो काम आज तक नहीं हो पाये थे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही जम्मु-कश्मीर से धारा 374 हटाये, अयोध्या मे राम मंदिर बनाने का शुरू किया गया, तीन तलाक को हटाया गया. देखा जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही विश्व मे भारत की एक मजबूत पहचान बनी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे हमारा देश हर क्षेत्र मे विकास का काम हुआ है और हमारे देश एक समृद्ध भारत की ओर अग्रसर है. पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा हाता मे कार्यालय खोला जाना अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि केंद्र मे भाजपा की सरकार है, जो जनता के लिए बेहतर काम कर रही है. इस अवसर पर वरीय नेता लखीचरण कुंडू, हेमंत मंडल, ध्रमेंद्र प्रसाद, मुचीराम बाउरी, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम, बिनानंद सिरका, लखन मंडल, होपना माहली, चांदमनी माहली, सावित्री सरदार, चंद्र शेखर गुप्ता, संतोष भंज, दुलाल मुखर्जी, दुखनीमाई सरदार, श्यामल प्रधान, सनत सी, सेंटू बागती, अजीत कालिंदी, विजय तिवारी, संजीव सिन्हा, अनिल सिंह, चित्तरंजन वर्मा, दीपू सिंह,राजीव कुमार सिंह, मनोज वाजपेयी, रविन्द्र सिंह, प्रदीप महतो,पप्पु सिंह, ललन यादव, आनंद शर्मा,अभय चौबे, चंचल चक्रवर्ती, दीपू शर्मा,सुमित शर्मा,सुरज सिंह, अमर सिंह अभिषेक सिंह, केशव सिंह, हेमंत सिंह, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, गौतम गुप्ता,वरूण सिंह, रोहित पंडा,सोनु शर्मा, उपेंद्र गिरी,किशोर ओझा,मुकेश सिंह,भारती देवी, वीणा सिंगारी,विकास सिंहआदि सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.