JAMSHEDPUR –घाटशिला- प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना हेतु प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों का किया गया चयन
JAMSHEDPUR
घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति हेतु 100 प्रतिशत अनुदान पर 5 योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का स्क्रुटनी कर सुयोग्य लाभुकों का चयन करने हेतु बैठक किया गया। बैठतक में प्रखंड कार्यकारी समिति, जिला परिषद सदस्य तथा कल्याण व पशुपालन विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए । प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी श्री शंकर सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 5 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनमें अनुसूचित जनजाति के योग्य लाभुकों को 1. बकरा विकास योजना ( चार मादा एक नर), 2. सुकर विकास योजना( 4 मादा एक नर ), 3. ब्रोक्याड लियर फार्म योजना (400 बॉयलर), बॉयलर योजना (500) व बतख चुजा योजना(15 चूजा) दिया जाना है, जिसके लिए प्रखंड अंतर्गत आवेदन मांगा गया था । प्राप्त सभी आवेदनों में दिव्यांग, विधवा, महिला आदि को वरीयता के अनुसार आवेदकों का चयन किया गया । ज्ञातव्य हो कि इन योजनाओं का लाभ सिर्फ अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को ही दिया जाना है तथा आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति, ग्राम सभा की कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जो आवेदकआए थे सबका पहले स्क्रुटनी की गई फिर वरीयता के आधार पर चयन किया गया ।
साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों का भी वेरिफिकेशन किया गया एवम् सुयोग्य लाभुक का चयन किया गया । इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुप्रिया शर्मा उपस्थित रहीं । इस बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री बब्लू सोरेन, प्रखंड कार्यकारी प्रधान पंचायत समिति श्रीमती हीरामणि मुर्मू, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्णिमा कर्मकार आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.