विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं जनसंख्या नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रेल सुरक्षा बल द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल रांची द्वारा, हटिया में आयोजित 2.5 किलोमीटर के क्रॉस कंट्री दौड़ में रेलवे सुरक्षा बल चौकी रांची, हटिया, मुरी, सुईसा, बानो एवं लोहरदगा के साथ-साथ बाह्य चौकी गोविंदपुर, झालिदा एवं रामगढ़ के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रात आयोजित इस दौड़ में रेल सुरक्षा बल मुरी श्वान दस्ते के 58 वर्षीय श्री एम उरांव आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने इस उम्र में भी बड़ी आसानी से एवं कम समय में इस दौड़ को पूरा किया एवं सभी को अपने शरीर को फिट रखने का संदेश दिया।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान शारदा चौधरी, द्वितीय स्थान किरण पटेल एवं तृतीय स्थान शशि कुमारी को मिला तीनों प्रतिभागी रेल सुरक्षा बल सुईसा इकाई की हैं, तथा पुरुष वर्ग में रेल सुरक्षा बल सुईसा इकाई के सत्यवीर द्वितीय स्थान रेल सुरक्षा बल मुरी के शुभम कुमार एवं तृतीय स्थान रेल सुरक्षा बल रांची के उपेंद्र साव को मिला ।
विजेता प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
क्रॉस कंट्री दौड़ के आयोजन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ( ट्रेक्शन )श्री ए आर दास, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री कुलदीप कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त,रांची श्री पवन कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त,मुरी श्री अजय शंकर एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.